UP Election: मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश यादव- किसानों के हकों के लिए हम आखिरी दम तक लड़ेंगे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुजफ्फरनगर पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां जयंत चौधरी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पढ़िये ताजा अपडेट

प्रेस वार्ता को संबोधित करते अखिलेश यादव
प्रेस वार्ता को संबोधित करते अखिलेश यादव


मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद चीफ जयंत चौधरी के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि हम दोनों, मैं और जयंत चौधरी, किसानों के बेटे हैं और किसानों के हकों के लिए आखिरी तक दम तक लड़ेंगे।  इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर भी जमकर भी हमला बोला। 

अखिलेश ने कहा कि सबसे पहले मैं जयंत चौधरी को धन्यवाद देता हूं और आप सभी माफी मांगता हूं। क्योंकि में यहां देरी से पहुंचा। इसका कारण मुझे नहीं बताया गया। मैं कई घंटे तक हेलीकॉप्टर में बैठा रहा, उसके बाद मैं आपके बीच पहुंचा।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव जहां किसान नौजवान के भविष्य का है व्यापार को आगे बढ़ाने का है वही चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को आगे बढ़ाने का भी है जो किसानों को संपन्न बनाना चाहते थे।

अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जो रास्ता दिखाया था और किसानों को संपन्न व खुशहाल बनाने का जो सपना देखा था, जयंत चौधरी और मैं एक साथ मिलकर उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा तीन कानून लाए गए थे। वो भी बिना किसानों की राय मशवरा के। मैं बधाई देना चाहता हूं। किसानों ने उनको अपनी ताकत का एहसास दिलाया। लोकतंत्र में किसानों ने एकजुट होकर और सब कुछ भूलकर के एक साथ आए और सरकार को कानून वापस लेने पड़े। मैं किसानों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कोई भी ऐसे काले कानून उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाएंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने बिजली के क्षेत्र में कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री होगी, सिंचाई माफ होगी। किसानों के लिए एमएसपी पर खरीद के लिए जो इंतजाम करने पड़ेंगे, वह किए जाएंगे। वहीं किसानों के लिए उनके गन्ने के भुगतान के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा। हम फार्मर कॉरपस फंड और फॉर्म रिवाल्विंग फंड बनाएंगे।अखिलेश ने कहा कि लैपटॉप पहले भी बांटा था फिर बाटेंगे समाजवादी पेंशन पहले भी दी थी आगे भी देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब चुनाव आ गया है, इस समय भाजपा को अपना संकल्प पत्र पलटकर देखना चाहिये। जो जो वादे किए थे, वह क्या पूरे हुए? उनका हर वादा, जुमला झूठे निकले। भाजपा ने झूठे विज्ञापन दिए। आज भी आंकड़ों से खिलवाड़ कर रहे हैं। जब भारतीय जनता पार्टी गिर जाती है तो बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने का काम करती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है क्षेत्र में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब भाईचारा और आपस में मिलकर के नकारात्मक सोच को हमेशा नाकारा है। जनता इस चुनाव में भी नकारात्मक सोच को नकारने का काम करेंगे।










संबंधित समाचार