दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, Encounter के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने अपने ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल शूटर से पूछताछ की जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 April 2024, 10:10 AM IST
google-preferred

हरियाणा: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एनकाउंटर इंटेलिजेंस और हरियाणा पुलिस के साथ किए ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों शूटर को हरियाणा के नूंह जिले से गिरफ्तार किया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एनकाउंटर इंटेलिजेंस, गुरुग्राम एसटीएफ और नूंह पुलिस ने सोमवार देर रात ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि टीम सोमवार रात को नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव पल्ला पहुंची थी, जहां टीम की शूटर से मुठभेड़ हो गई। शूटर ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर दी। इसके बाद टीम की जवाबी कार्रवाई में शूटर पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने दोनों का दबोच लिया। घायल शूटर का नूंह के सीएचसी में इलाज किया जा रहा है।

जानकारी मिली है कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गए शूटर रोहतक के एक बड़े मामले में लंबे वक्त से वांछित था, अभी मामले की आगे जांच की जा रही है। 

Published : 
  • 30 April 2024, 10:10 AM IST

Advertisement
Advertisement