राजस्थान पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुई पहली ट्रांसजेंडर गंगाकुमारी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जालौर की रहने वाली गंगा कुमारी की नियुक्ति राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में की गईं है। वह राज्य की पहली ऐसी किन्नर हैं, जिन्होंने पुलिस फोर्स जॉइन किया है।

ट्रांसजेंडर गंगाकुमारी
ट्रांसजेंडर गंगाकुमारी


जोधपुर: राजस्थान के जालौर की रहने वाली गंगा कुमारी (किन्नर) जिनकी राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में नियुक्ति की गईं। वह राजस्थान की पहली किन्नर हैं जिनकी नियुक्ति पुलिस कॉन्स्टेबल के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें: बीकानेर में दिल्ली की महिला से 23 लोगों ने किया गैंगरेप

बताया जा रहा है कि गंगा कुमारी का यह सफर इतना आसाना नहीं था। इस पद तक आने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे। गंगा ने साल 2013 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास किया था। लेकिन मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला कि गंगा किन्नर है जिसके बाद गंगा की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र को दिया सुझाव, कहा- गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए

इसके बाद गंगा ने हाई कोर्ट में इसकी अपील की और इस मामले को जल्द से जल्द सुलक्षाने की बात की। सोमवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए गंगा कुमार की पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में नियुक्त  करने के निदेर्श दिये। 










संबंधित समाचार