भारतीय रेलवे, ECIL, BAU रांची और NIT मेघालय में निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। इन विभागों में इन पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब है आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करे अप्लाई..

Updated : 28 December 2018, 4:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो ये आपके लिए काफी सुनहरा मौका है। इन विभागों में इन पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब है आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करे अप्लाई..

यह भी पढ़ें: SSC ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली बंपर नौकरी.. 9 फरवरी तक करें आवेदन

भारतीय रेलवे: जूनियर इंजीनियर

पद-14033

अंतिम तिथि-31 जनवरी 2019

शैक्षणिक योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रजेएट/ डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता

वेबसाइट-http://rrbcdg.gov.in/

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमेटेड( ECIL): जेटीओ व जूनियर कंसल्टेंट

पद-2100

अंतिम तिथि-5 जनवरी 2019

शैक्षणिक योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रजेएट/ डिप्लोमा/ आईटीआई या समकक्ष योग्यता

वेबसाइट-http://ecil.co.in/

यह भी पढ़ें: इस हाई कोर्ट में 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

BAU, रांची: असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य

पद-95

अंतिम तिथि-10 जनवरी 2019

शैक्षणिक योग्यता-किसी मान्या प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 12वीं /पोस्ट ग्रजेएट या समकक्ष योग्यता     
      
वेबसाइट-http://www.bauranchi.org/

NIT मेघालय: एमटीएस व अन्य

पद-33

अंतिम तिथि-18 जनवरी 2019

शैक्षणिक योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रांसगिक विषय में पोस्ट ग्रेजूएट या समकक्ष योग्यता       
    
वेबसाइट-http://nitm.ac.in/        

Published : 
  • 28 December 2018, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.