जेएनयू ने गीता जयंती समारोह के लिए इस्कॉन के साथ भागीदारी की

डीएन ब्यूरो

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के साथ मिलकर गीता जयंती समारोह का आयोजन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गीता जयंती समारोह के लिए इस्कॉन के साथ भागीदारी
गीता जयंती समारोह के लिए इस्कॉन के साथ भागीदारी


नयी दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के साथ मिलकर गीता जयंती समारोह का आयोजन किया। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

जेएनयू कन्वेंशन सेंटर में समारोह में लगभग 500 छात्र और 20 से अधिक प्रोफेसर एकत्र हुए।

बयान के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन से हुई। मंगलाचरण और दीप-प्रज्वलन समारोह ने वातावरण में पवित्रता बढ़ा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस्कॉन मंदिर, दिल्ली के अध्यक्ष एचजी मोहन रूपा प्रभुजी इस अवसर पर मौजूद थे।

जेएनयू में रेक्टर 1, प्रोफेसर एस सी गरकोटी ने ज्ञान और आध्यात्मिकता के क्षेत्रों को एक साथ जोड़ते हुए अपने संबोधन दिये।










संबंधित समाचार