जम्मू कश्मीर पुलिस ने महबूबा की बेटी के आरोपों को झूठ बताया
जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के उन आरोपों को शुक्रवार को ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बताया कि दो साल के लिए ‘‘देश विशिष्ट पासपोर्ट’’ जारी होने के बाद उन पर उच्च न्यायालय में ‘‘अपनी याचिका वापस लेने का दबाव’’ बनाया जा रहा है।
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के उन आरोपों को शुक्रवार को ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बताया कि दो साल के लिए ‘‘देश विशिष्ट पासपोर्ट’’ जारी होने के बाद उन पर उच्च न्यायालय में ‘‘अपनी याचिका वापस लेने का दबाव’’ बनाया जा रहा है।
पुलिस ने इल्तिजा के जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया में उनका नाम लिए बगैर कहा कि पासपोर्ट जारी करने से पहले सुरक्षा सत्यापन बहुत अहम सेवा है और बल की सतर्कता के कारण 54 लड़के पकड़े गए हैं जिन्हें 2017-18 के दौरान गलत तरीके से पासपोर्ट जारी किए गए।
यह भी पढ़ें |
महबूबा मुफ्ती का बड़ा खुलासा, सरकार गठन के लिए पीएम मोदी के सामने रखी थी शर्त, जानिये पूरा अपडेट
पुलिस ने एक बयान में कहा कि वादी पर दबाव के आरोपों के बाद फौरन आंतरिक जांच करायी गयी और उसने इन आरोपों को ‘‘पूरी तरह झूठा’’ बताया।
गौरतलब है कि इल्तिजा मुफ्ती ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पढ़ाई के लिए दो साल की अवधि का “देश-विशिष्ट पासपोर्ट” जारी होने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि क्या वह ‘आतंकवादी या राष्ट्र-विरोधी हैं’।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने घर में नजरबंद करके रखे जाने का किया दावा
इल्तिजा ने जम्मू कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की प्रतिकूल रिपोर्ट के कारण पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन मंजूर नहीं होने के बाद फरवरी में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख किया था। उनके पासपोर्ट की अवधि दो जनवरी को समाप्त हो गई थी और उन्होंने पिछले साल आठ जून को नए सिरे से आवेदन किया था।