

पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों के एक दल ने उन दो बच्चियों के शव खोदकर निकाले हैं जिन्हें उनकी मां ने कथित रूप से मार डाला था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद: जींद के दनौदा खुर्द गांव में पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों के एक दल ने उन दो बच्चियों के शव खोदकर निकाले हैं जिन्हें उनकी मां ने कथित रूप से मार डाला था।
पुलिस के अनुसार लगभग चार फीट गहरा गड्ढा खोदने के बाद बच्चियों के क्षत-विक्षत शव निकाले गये।ये शव कालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई ले जाये गये हैं।
सदर थाना नरवाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि गांव के निवासी जगदीप ने पत्नी शीतल के खिलाफ उसकी दो जुडवां बेटियों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसके आधार पर शीतल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया था।
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में शीतल कबूला है कि उसने ही उसकी दोनों बेटियों की हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार शीतल ने बताया कि उसका उसके पति जगदीप के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद मानसिक रूप से परेशान होकर उसने अपनी दोनों जुडवां बच्चियों के मुंह पर तकिया रखकर उनकी हत्या कर दी।
जगदीप ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी पत्नी शीतल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए एवं उनके दोनों बेटियों के शवों को श्मशान घाट से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया जाए।
No related posts found.