Jharkhand: आईएएस अधिकारी की पत्नी अस्पताल जमीन मामले में ईडी के सामने पेश हुईं

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार यहां एक निजी अस्पताल को भूखंड आवंटन में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार पहुंची ईडी दफ्तर
आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार पहुंची ईडी दफ्तर


रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार यहां एक निजी अस्पताल को भूखंड आवंटन में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुईं। 

उन्होंने बताया कि प्रीति कुमार बर्लिन अस्पताल भूखंड मामले में पूछताछ के लिए करीब एक बजे ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं।

उन्होंने बताया कि यह अस्पताल झारखंड की राजधानी रांची में बरियातू रोड पर है और वह इस अस्पताल से जुड़ी हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के अनुसार, ईडी ने उन्हें तीन जनवरी को बुलाया था, लेकिन तब वह पेश नहीं हुई थीं। उसके बाद उन्हें 12 जनवरी के लिए समन भेजा गया।










संबंधित समाचार