झारखंड : स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में हमास हिंसा के वीडियो साझा करने वाले छात्र की गिरफ्तारी की मांग

डीएन ब्यूरो

झारखंड के रामगढ़ में एक स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर हमास की कथित हिंसा को दर्शाने वाले वीडियो प्रसारित किए गए। इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे हमास की हिंसा के ये वीडियो स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने ग्रुप पर डाले। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में हमास हिंसा के वीडियो साझा करने वाले छात्र की गिरफ्तारी की मांग
स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में हमास हिंसा के वीडियो साझा करने वाले छात्र की गिरफ्तारी की मांग


रामगढ़ (झारखंड):  झारखंड के रामगढ़ में एक स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर हमास की कथित हिंसा को दर्शाने वाले वीडियो प्रसारित किए गए। इजराइल के साथ युद्ध लड़ रहे हमास की हिंसा के ये वीडियो स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने ग्रुप पर डाले। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हिंसा की तस्वीरों के अलावा रामगढ़ स्कूल के छात्र ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो भी ग्रुप पर साझा किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रजरप्पा थाने के प्रभारी हरि नंदन सिंह ने बताया कि कथित घटना रामगढ़ के एक निजी स्कूल की है और आठवीं कक्षा के सोशल मीडिया ग्रुप से इन वीडियो को हटा दिया गया है। यह ग्रुप कक्षा के शिक्षकों ने छात्रों के साथ संपर्क में रहने के लिए बनाया था।

यह भी पढ़ें | नाबालिग छात्रा से स्कूल वाहन चालकों ने की छेड़खानी, भेजे अश्लील संदेश, हुई ये कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, घटना सामने आने के बाद छात्रों को किसी भी प्रकार का पोस्ट करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस छात्र ने कथित तौर पर तस्वीरें पोस्ट की थीं, उसे स्कूल ग्रुप से हटा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कई अभिभावक अपने बच्चों के फोन पर वीडियो देखने के बाद स्कूल पहुंचे और पूर्व छात्र की गिरफ्तारी की मांग की।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने युद्धग्रस्त गाजा में हमास आतंकवादियों द्वारा लोगों का गला काटने का वीडियो साझा करने की घटना की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: बिंदी लगाने पर थप्पड़ मारा तो छात्रा ने आत्महत्या की, आरोपी शिक्षिका समेत दो गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मामले में न तो स्कूल प्रबंधन और न ही विद्यार्थियों के माता-पिता की ओर से कोई शिकायत दर्ज कराई गई है।

रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रशासन इस मामले की जांच करेगा और उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 










संबंधित समाचार