झारखंड: आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कांस्टेबल घायल

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के वन में माओवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कांस्टेबल घायल
आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कांस्टेबल घायल


चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के वन में माओवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मुफस्सिल में हेसाबंध गांव के निकट जंगल में ये आईईडी लगाया था और सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जुगआर तथा जिला सशस्त्र पुलिस से सुरक्षा बलों की टीम जब माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी तभी इस आईईडी में विस्फोट हो गया।

यह भी पढ़ें | Jharkhand: नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट, सीआरपीएफ का जवान घायल

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ (174 बटालियन) के कांस्टेबल हफिजुर रहमान को विस्फोट में चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए विमान से रांची में अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और इलाके में माओवादियों के खिलाफ तलाश अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: सुकमा में ‘आईईडी’ विस्फोट, डीआरजी का जवान घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पूर्व पिछले सप्ताह गोईकेरा के जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और दो अन्य घायल हो गए थे।










संबंधित समाचार