झारखंड कैडर के IPS कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई का डीआईजी नियुक्त किया गया

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

IPS कुलदीप द्विवेदी
IPS कुलदीप द्विवेदी


नयी दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नियुक्त किया गया। 

यह भी पढ़ें | राजेश मल्होत्रा पत्र सूचना कार्यालय के नये प्रधान महानिदेशक नियुक्त

वह वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के उप महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र काडर के 2012 के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को सीबीआई में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आदेश के मुताबिक, कार्मिक मंत्रालय ने 17 जनवरी 2026 तक आईटीबीपी के डीआईजी पद पर तैनात द्विवेदी को मौजूदा पद से हटाकर सीबीआई के उप महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित करने की मंजूरी दे दी है।










संबंधित समाचार