Jhansi: युवक को थाने में थप्पड़ मारने वाले इंस्पेक्टर पर गिरी गाजा

यूपी के झांसी में गुरुवार को थप्पड़बाज इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 December 2024, 2:05 PM IST
google-preferred

झांसी: यूपी के झांसी में थाने में एक युवक पर थप्पड़ मारने के आरोपी इंस्पेक्टर पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार दोस्त के साथ पैरवी करने आए युवक को इंस्पेक्टर ने ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे और गाली देकर जेल भेजने की धमकी दी। इस दौरान युवक गिड़गिड़ाते हुए अपनी गलती पूछता रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  मामला प्रकाश में आने पर झांसी एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। 

बता दें कि मऊरानीपुर के रूपा धमना गांव में रहने वाले एक शख्स का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। करीब एक माह पहले युवक मऊरानीपुर थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा था। वह अपने साथ पलरा गांव निवासी सतेंद्र कुमार को ले गया था। इसी सतेंद्र के साथ इंस्पेक्टर ने मारपीट की थी। 

झांसी ग्रामीण के एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि  वीडियो को संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर  को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी है

Published : 
  • 19 December 2024, 2:05 PM IST

Advertisement
Advertisement