Jhansi Medical College Fire Incident: झांसी अग्निकांड में बड़ा खुलासा, चश्मदीद आया सामने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात दिलदहलाने वाला अग्निकांड हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



झांसी: यूपी के झांसी (Jhansi) मेडिकल कॉलेज (Medical College) में शुक्रवार रात हुए भीषण अग्निकांड (Fire Incident) को लेकर अब बड़ा खुलासा (Revelation) हुआ है। अग्निकांड का एक प्रत्यक्षदर्शी (Eyewitness) भी सामने आया है। जिसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुलदीप नामक इस चश्मदीद का कहना है कि अस्पताल में धुएं का गुबार था। हमने भी खुद कई बच्चे बचाये। मेरा बच्चा भी जला मिला। हमने अस्पताल के पीछे का ताला तोड़ा।

सच्चाई बताने पर मिल रही हैं धमकियां

यह भी पढ़ें | Jhansi Fire Incident: जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं अग्निकांड के शिकार 16 मासूम

कुलदीप का कहना है कि अब उसे इस घटना पर बयानबाजी करने के लिये पुलिस और प्रशासन से धमकियां मिल रही है।

जानकारी के अनुसार झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए इस भीषण अग्निकांड को लेकर बड़े खुलासे भी हो रहे हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अस्पताल में लगे आग बुझाने वाले सिलिंडर एक्सपायर हो चुके थे। ये सिलिंडर आग काबू पाने में नाकाम साबित हुए। 

बच्चा वॉर्ड की 'वर्ल्ड क्लास' सुविधाओं का हुआ था खूब बखान

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: देवरिया में बाइक की टक्कर से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम

मेडिकल कॉलेज के जिस वॉर्ड में आग लगी, 10 महीने पहले ही उस वॉर्ड की 'वर्ल्ड क्लास' सुविधाओं का खूब बखान किया जा रहा था और इसे स्टेट ऑफ ऑर्ट NICU बताया गया लेकिन इस हादसे ने न केवल इन दावों की पोल खोली बल्कि कई माताओं की गोद को भी सूना कर दिया और कई लोगों को जीवन भर के लिये कभी ने भरने वाले जख्म दे दिये।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार