

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में आने वाले विदेशी नागरिकों को अब उड़ान से पहले कोरोना वायरस जांच कराना आवश्यक नहीं होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यरुशलम: इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में आने वाले विदेशी नागरिकों को अब उड़ान से पहले कोरोना वायरस जांच कराना आवश्यक नहीं होगा।
इस महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने विदेशियों यात्रियों के अनिवार्य पीसीआर के बजाय उड़ान से पहले पीसीआर और एंटीजन जांचों में से किसी एक के चयन करने की अनुमति दी थी।
मंत्रालय ने कहा कि यह ढील शनिवार से प्रभावी होगी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजरायल जाने वाले सभी यात्रियों को अब भी उड़ान से 48 घंटे पहले तक स्वास्थ्य होने एक घोषणा पत्र भरना होगा। (वार्ता)
No related posts found.