

एनटीए ने जेईई मेन 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 24 उम्मीदवारों ने इसमें 100 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिये टॉपर्स लिस्ट
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अबसे कुछ देर पहले जेईई मेन 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार 24 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा का 100 पर्सेंटाइल के साथ पास किया है। एनटीएन ने इसके साथ ही 24 टॉपर्स की लिस्ट को भी जारी किया है।
जेईई मेन 2022 के 24 टॉपर्स में कोई भी उम्मीदवार दिल्ली से नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के दो उम्मीदवारों ने भी टॉप 24 में जगह बनाई है।
यूपी के दो उम्मीदवारों के अलावा बिहार से सिर्फ एक छात्र अरुदीप ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।