JEE Main Result: पढ़िए यूपी के जुड़वा भाइयों की सफलता की कहानी, किया JEE Main टॉप

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले जुड़वा भाइयों ने JEE Main में बाजी मारते हुए टॉपर्स बन गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2023, 3:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जेईई मेन 2023 का रिजल्ट आ गया है, इस बार  JEE Main में 20 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इन्ही टॉप 20 की लिस्ट में यूपी के हापुड़ के रहने वाले जुड़वा भाइयों ने भी बाजी मारी है। 

जेईई मेन के रिजल्ट आने के बाद से ही दोनों टॉपर्स जुड़वा भाई काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

जेईई मेन सेशन 1 टॉपर्स की लिस्ट में इन जुड़वा भाइयों का नाम निपुण और निकुंज गोयल ने है। जेईई मेन में  निपुण ने 100 तो वहीं निकुंज ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। 

जेईई मेन को लेकर अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए निपुण और निकुंज ने कहा कि, वो दोनों दो सालों से  इसकी तैयारी कर रहे थे। तैयारी के दौरान दोनों भाईयों ने पढ़ाई में एक-दूसरे का पूरा साथ दिया। दोनों के ही स्टडी शेड्यूल और तैयारी करने का तरीका सेम था। तैयारी के दौरान दोनों भाइयों के बीच हैल्दी कॉम्पीटीशन चलता रहता था।

निपुण और निकुंज ने बताया कि, वो IIT दिल्ली या IIT बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से BTech करना चाहते हैं और कोडिंग में फ्यूचर बनाना चाहते हैं।

जेईई मेन रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर चुका है।