जौनपुर: यूपी परिवहन की रोडवेज बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक दर्जन घायल

डीएन ब्यूरो

जौनपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के पास आज सुबह गोरखपुर जा रही रोडवेज सिविल लाइन डिपो की बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जौनपुर: यूपी के जौनपुर में उत्तर प्रदेश परिवहन की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के पास रोडवेज चालक को नींद आ जाने के कारण रोडवेज बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इलाहाबाद-जौनपुर हाइवे पर बस सड़क के किनारे खड्ढे में गिर गई।

यह भी पढ़ें: यूपी में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, ट्रक ड्राइवर को लात-घूसों से पीटकर लूटे 62 हजार रूपये 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर.. 6 लोगों की मौत, 42 अन्य लोग घायल

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही जिन लोगों को मामूली चोटे आयीं उन्हे दूसरी बस में बैठाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के पास आज गोरखपुर जा रही रोडवेज सिविल लाइन डिपो की बस तड़के सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टकराई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रोडवेज बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कंडक्टर समेत तीन की मौत, एक दर्जन घायल

 

बस में सवार घायलों की पहचान राहुल चौबे, अंशुमान साहनी, कीर्तन राजभर, राजकुमार गुप्ता, निवासी कुशीनगर, विक्रम निषाद बीलीपुर गोरखपुर, दुर्गेश कुमार रामनगर देवरिया,पंकट कुमार भारती निवासी गोरखपुर, बड़कानी साहनी कप्तान गंज कुशीनगर, चन्द्रमा यादव पत्नी मुकेश यादव पवई आजमगढ़, चन्दन कुमार यादव तथा प्रमोद कुमार गंगहा आजमगढ़ के रूप में हुई है।
 










संबंधित समाचार