जौनपुर: इंटरनेट संचालक को दो अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दो अज्ञात बदमाशों ने इंटरनेट संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल इंटरनेट सर्विस के संचालक संदीप का इलाज अस्पताल में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल…

Updated : 1 January 2019, 1:57 PM IST
google-preferred

जौनपुर: सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ कवेली राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पेट्रोल टंकी के सामने स्थित आराध्या इंटरनेट सर्विस के संचालक संदीप को नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कवेली राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर पेट्रोल टंकी के सामने संदीप दुकान बंद कर रहे हैं। इंटरनेट संचालक को नकाबपोश बाइक सवार अज्ञात दबंगों ने सोमवार देर शाम गोली मारी और मौको से फरार हो गये। 

 

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बरैया गांव निवासी संदीप पुत्र ध्रुववेंद्र की आराध्या इंटरनेट सर्विस नामक दुकान सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कवेली पेट्रोल टंकी के सामने स्थित है। रोजमर्रा की तरह वो दुकान पर बैठा था  और शाम होने की वजह से दुकान बंद कर रहा था। तभी नकाबपोश बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसपर फायरिंग की। 

पिता के अनुसार हम लोग रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे घर के पास पहुंचे ही थे बेटा दुकान बंद कर रहा था। हम लोग घर की तरफ जा ही रहे थे कि तभी अचानक दो लोग अज्ञात बाइक सवार आए उसे बाहर बुलाया अचानक उस पर गोली चला दी। गोली उसके नाक के ऊपर जा लगी जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची सिंगरामऊ पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ भर्ती कराया हालत गंभीर देखते हुए बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य रेफर कर दिया गया। 

मामले में बात करते हुए एसपीआरए संजय राय ने बताया कि लगभग सोमवार शाम को 6 बजे एक बाइक पर दो नकाब पोश बदमाश आये और दुकानदार को गोली मारी कर फरार हो गए। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया गया। फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है।

Published : 
  • 1 January 2019, 1:57 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement