जौनपुर: कड़ाके की ठंड में जिला हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों का हुआ बुरा हाल.. रैन बसेरों पर लटका ताला

डीएन संवाददाता

कंपकपा देने वाली ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कड़ाके की ठंड में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों का बुरा हाल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..



जौनपुर: जिला हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरा में ताले लगे हुए जबकि ठंड से लोग परेशान है। जिला हॉस्पिटल में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। लोग किसी तरह दिन बिता रहे है। जिम्मेदार व्यक्ति का कहना है की रैन बेसरा चल रहा है। किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर: सुहेलदेव समाजवादी पार्टी ने की आरक्षण की मांग, भाजपा सरकार को मनाने के लिए किया हवन-पूजन 

जिले में ठंड का सितम जारी है वहीं जिला प्रशासन से लेकर जिला अस्पताल तक में रैन बसेरे चालू नहीं हो सके हैं। जिला अस्पताल परिसर में 2 रंगों से बने हुए हैं लेकिन दोनों ही रैन बसेरे धूल फांक रहे हैं दोनों ही रैन बसेरों मैं अभी साफ सफाई तक नहीं हुई है नहीं रजाई गद्दे है। जबकि मरीजों के तीमारदारों के लिए सूचना लगा दी गई है रैन बसेरे के लिए इन व्यक्तियों से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: जौनपुर: इंटरनेट संचालक को दो अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके पांडे ने बताया कि दोनों ही रैन बसेरे चालू है उनकी साफ सफाई करा दी गई है लेकिन हकीकत में अभी इन रैन बसेरों पर ताले ही लटके हैं।
 










संबंधित समाचार