जौनपुर: सुहेलदेव समाजवादी पार्टी ने की आरक्षण की मांग, भाजपा सरकार को मनाने के लिए किया हवन-पूजन

डीएन ब्यूरो

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता बीते 24 दिसंबर से धरने पर बैठे थे। उनकी मांग है कि सरकार देश के दलितों पर ध्यान दे और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाए। इसके लिए आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार को मनाने के लिए हवन-पूजन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..



जौनपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीते 24 दिसंबर से जिला मुख्यालय के कलेक्टर परिसर में धरना दे रहे थे। उनकी मांग है कि सरकार देश की दलितों की पीड़ा पर ध्यान दे। देश की आज़ादी के 72 साल बाद भी दलितों के बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। गरीब समाज के बच्चे पढ़ लिखकर भी बेरोजगार घूम रहे हैं। इस कड़ाके की ठंड में धरना देने के बावजूद भी सरकार नौजवानों की बात को अनसुना कर रही है। अब तक पिछड़ा अति वर्ग के कारीगरों के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है।

इसी कड़ी में सुहेलदेव समाज पार्टी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए हवन-पूजन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश प्रजापति ने कहा उन्हें पिछड़ा अति वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण चाहिए। संगठन के निर्देश के अनुसार कलेक्टर परिसर में हमलोगों ने हवन करके प्रधानमंत्री मोदी और योगी सरकार को मनाने का प्रयास किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगाई है कि वे गरीबों के साथ अन्याय न करें।










संबंधित समाचार