ICC Ranking: टेस्ट रैंकिंग में बढ़ा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, ये हुए बदलाव

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद आइसीसी ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2024, 4:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग (ICC latest ranking) में बड़ा फायदा मिला है। इनमें सबसे पहला नाम भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)) का है, जिन्होंने 870 रेटिंग पॉइंट्स के साथ हमवतन खिलाड़ी आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पछाड़कर फिर से नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज का ताज अपने नाम कर लिया हैं। 

टॉप-10 में तीन भारतीय शामिल

वहीं आर अश्विन 869 रेटिंग पॉइंट्स के साथ अब एक पायदान खिसककर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे गेंदबाज रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) हैं, जो 809 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-6 की अपनी पोजीशन बरकरार रखे हुए हैं। 

यशस्वी की हुई बल्ले-बल्ले

इसके अलावा टेस्ट बैटिंग रैंकिग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 792 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीन स्थान की छलांग लगाकर नंबर-3 पर आ गए हैं।

यशस्वी से आगे अब जो रूट (Joe Root) और केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं। जायसवाल के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी पोजीशन में छह स्थानों का सुधार करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई हैं। कोहली 724 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-6 पर पहुंच गए हैं। 

 

ऑलराउंडर्स में भी भारत का जलवा

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कुछ खास फर्क नहीं आया है। भारत के रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। जबकि आर अश्विन भी अपने दूसरे स्थान को बचाने में सफल रहे हैं। इन दोनों भारतीयों के अलावा अक्षर पटेल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रहते हुए टॉप-10 में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय ऑलराउंडर (All Rounder) खिलाड़ी हैं। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/