जशपुर: आकाशीय बिजली गिरने से एक भाई की मौत, एक झुलसा

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिजली की चपेट में आने से एक भाई की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 June 2024, 3:08 PM IST
google-preferred

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बिजली की चपेट में आने से एक भाई की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया।

दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई शनिवार को मवेशी खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बारिश शुरू होने के बाद दोनों भाई सन्ना थाना क्षेत्र के नन्नेसर गांव में बने एक मचान के नीचे रूक गए थे। इस दौरान अचानक बिजली गिरी जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Published : 
  • 30 June 2024, 3:08 PM IST

Advertisement
Advertisement