Mathura News: इस मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी

यूपी के मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में आज मंगलवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।

Updated : 27 August 2024, 8:11 AM IST
google-preferred

मथुरा: बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में आज मंगलवार को जन्माष्टमी (Janmashtmi) मनाई जाएगी। मध्य रात्रि जन्म के बाद यहां साल में एक बार होने वाली विशेष मंगला आरती (Mangla Aarti) होगी। इस दौरान 600 भक्तों का ही मंदिर में प्रवेश होगा।

हाई कोर्ट के आदेश पर संख्या सीमित 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इसमें सेवायतों की संख्या भी शामिल है। हाई कोर्ट के आदेश पर यह संख्या सीमित की गई है। प्रवेश पास धारकों को ही इस आरती के दौरान मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा। 600 की संख्या पूरी होने के बाद द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

पास के बंटवारे को लेकर नहीं हो रहा समन्वय
हाई कोर्ट (High Court) के आदेश पर अमल करते हुए पुलिस-प्रशासन ने पास जारी करने की व्यवस्था की है। मगर इन पास को लेकर भी रार छिड़ी है। सेवायत, प्रशासन-पुलिस में ही प्रवेश पासों के बंटवारे को लेकर समन्वय नहीं हो पा रहा है।

 

Published : 
  • 27 August 2024, 8:11 AM IST