जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में 14 अगस्त को धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां हर जगह जोर-शोर से चल रही है।

Updated : 11 August 2017, 4:31 PM IST
google-preferred

कानपुर: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में 14 अगस्त को धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। भादों माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। पूरे देश मे जनमाष्टमी की तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। वहीं कानपुर में भी जन्माष्टमी के अवसर पर नवीन मार्केट स्थित गोपाल गुड़िया वाले कि शॉप पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी से सम्बंधित नए-नए तरह के वस्त्र,  झूले, मुकुट आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। 

शॉप पर लड्डू गोपाल के वस्त्र, झूले और मुकुट देखती महिलाएं

इस अवसर पर शॉप में भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी के लिए लोग जमकर खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं। खासतौर से महिलाएं प्रभु श्री कृष्ण के वस्त्र, तात्याटोपे मुकुट, झूले और बेड की खरीददारी करती देखी गई। खरीददारी में नन्हे मुन्ने भी लड्डू गोपाल को गौर से निहारते दिखे। 

डिज़ाइनर वस्त्रों की ज्यादा डिमांड

शॉप मालिक यश अग्रवाल ने बताया कि हर साल कस्टमर की कुछ न कुछ अलग डिमांड होती है। पहले जरकन और स्टोल की पोशाकें चलती थीं, वहीं अब डिज़ाइनर पोशाकों की डिमांड ज्यादा है।

वहीं इस बार मुकुट की जगह तात्याटोपे टोपी, बाजीराव इन सभी टोपी की ज्यादा मांग है। इसके अलावा इम्पोर्टेड सोफे जिसमें भगवान का श्रृंगार दान भी नीचे दिया गया है। इस समय भगवान वाली मच्छरदानी सेट की डिमांड ज्यादा है, जिससे अब भगवान को इन मच्छरों से किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसमें अंदर तकिया और चादर है। 

Published : 
  • 11 August 2017, 4:31 PM IST

Related News

No related posts found.