Gujrat Crime: आत्महत्या से दहला जामनगर! कुए में अचानक दिखा शव; मचा हड़कंप
गुजरात के जामनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जामनगर: जामनगर जिले के एक छोटे से गांव में एक दुखद घटना हुई है, जिसमें 32 वर्षीय एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर अपनी जान दे दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार को घटी थी और इस मामले की जानकारी शुक्रवार को मिली।
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक महिला का नाम भानुबेन तोरिया है। वह अपने चार बच्चों – ऋत्विक (3 वर्ष), आनंदी (4 वर्ष), अजू (8 वर्ष) और आयुष (10 वर्ष) के साथ कुएं में कूद गई। गांव के निवासियों ने जब कुएं में शव देखे, तो इस जघन्य घटना का पता चला। महिला और उसके चारों बच्चों के शव कुएं में तैरते हुए पाए गए थे, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें |
Gujarat News: गुजरात के हीरा कंपनी में मचा हड़कंप, जहरीली साजिश ने डाली जान खतरे मे
घटना ध्रोल तालुका के सुमरा गांव में हुई। ध्रोल पुलिस थाने के निरीक्षक एचआर राठौड़ के मुताबिक, शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संदर्भ में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
गौरतलब है कि यह घटना उस समय सामने आई है जब हाल ही में कर्नाटक के तुमकुरु जिले से भी एक दिल दहला देने वाले मामले की खबर आई थी। यहां पर 45 वर्षीय महिला विजयलक्ष्मी ने अपने दो दिव्यांग बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें |
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा: अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
इसके अलावा, एक और घटना में, कुछ दिन पहले एक महिला के साथ दो ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा दुष्कर्म की वारदात भी सामने आई थी। यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने भाई के साथ लंच के लिए जा रही थी। आरोपियों ने महिला और उसके भाई के साथ मारपीट की और बाद में महिला का उत्पीड़न किया। यह मामला 2 अप्रैल को हुआ था और क्षेत्र में यह घटना भी चर्चा का विषय बनी हुई है।