Jammu & Kashmir: रियासी में ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी, LeT के दो आतंकवादियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों, जिनमें एक ‘मोस्ट वांटेड’ कमांडर भी शामिल था, को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2022, 5:12 PM IST
google-preferred

जम्मू:  जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों, जिनमें एक ‘मोस्ट वांटेड’ कमांडर भी शामिल था, को काबू में कर पुलिस को सौंप दिया।

उन्होंने कहा कि राजौरी जिले के निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को तुकसन गांव में पकड़ लिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किये गये हैं। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। (भाषा)

Published : 

No related posts found.