Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकवादियों के ठिकानों पर एसआईयू की ताड़तोड़ छापेमारी, ताजा अपडेट

जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में बुधवार को किश्तवाड़ जिले में छह जगहों पर आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 July 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

किश्तवाड़/जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में बुधवार को किश्तवाड़ जिले में छह जगहों पर आतंकवादियों के घरों पर छापा मारा। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जिन घरों पर छापेमारी की गई वह उन आतंकवादियों के हैं जो पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के मामले में एसआईयू के छह दलों द्वारा यह छापेमारी की गई।

जम्मू में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने 26 अप्रैल को किश्तवाड़ के 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जो कि सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

इससे पहले 13 आतंकवादियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट किया गया था।

Published : 
  • 5 July 2023, 5:23 PM IST

Advertisement
Advertisement