Jammu Kashmir: जी-20 की बैठक से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा की समीक्षा

जम्मू कश्मीर में जी-20 की बैठक से पहले सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2023, 6:31 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू कश्मीर में जी-20 की बैठक से पहले सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

जी-20 के पर्यटन कार्यकारी समूह की तीसरी बैठक 22 से 24 मई तक श्रीनगर में आयोजित होगी।

अधिकारियों ने बताया कि ब्रिगेडियर स्तर के एक अधिकारी ने रामबन में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और राजमार्ग के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यह राजमार्ग कश्मीर को पूरे साल बाकी देश से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने रामबन में समन्वित तरीके से सुरक्षा परिदृश्य संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

बैठक से पहले या इसके दौरान आतंकवादियों की किसी तरह के हमले की साजिश के बारे में खुफिया जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

अधिकारियों के अनुसार, सीमाओं पर घुसपैठ रोधी ढांचा तैनात किया गया है, वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मजबूत की गयी है।

उन्होंने कहा कि राजमार्गों, महत्वपूर्ण शहरों और कस्बों में किसी भी तरह की आतंकी हमले की कोशिश को विफल करने के लिए और अधिक जांच चौकियां स्थापित की गयी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सेना, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस और सीआरपीएफ के साथ ही ग्राम रक्षा समितियों की बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

Published :