Jammu Kashmir: आतंकवादी गतिविधियों में शामिल शख्स की संपत्ति कुर्क, जानिये पूरा मामला
जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति के घर को कुर्क कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकवादी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति के घर को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, एसआईयू ने कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दक्षिण कश्मीर जिले के धनवेतेहपुरा कोकरनाग में स्थित मोहम्मद इश्हाक मलिक के घर को कुर्क किया।
यह भी पढ़ें |
Jammu& Kashmir: पुलिस ने श्रीनगर में आतंकी मुश्ताक लट्राम के घर को कुर्क किया
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, मलिक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आरोपी अनंतनाग जिला जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं, मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकवादी फिर ढ़ेर