Jammu & Kashmir : गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, दो लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू में पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्र-विरोधी तत्वों की गतिविधियों की जांच करने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत रंगूरा इलाके में सोमवार को पूछताछ हेतु दो लोगों को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2024, 8:00 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू में पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राष्ट्र-विरोधी तत्वों की गतिविधियों की जांच करने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत रंगूरा इलाके में सोमवार को पूछताछ हेतु दो लोगों को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक हालांकि संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं थी, लेकिन क्षेत्र पर प्रभुत्व सुनिश्चित करने और किसी भी आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में से एक आतंकवादी का सहयोगी हुआ करता था।

अधिकारियों ने बताया कि रंगूरा इलाके में दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और बाद में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि सीमा पार से घुसपैठ की हालिया कोशिशों को देखते हुए सुरक्षा बल पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सड़कों पर जांच चौकियों को भी मजबूत किया है तथा जांच और तलाशी तेज कर दी है।

उन्होंने कहा कि सीमा ग्रिड को भी मजबूत किया गया है और गणतंत्र दिवस से पहले शांति भंग करने की राष्ट्र-विरोधी तत्वों की किसी भी कोशिश को विफल करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए रात्रि में गश्त बढ़ा दी गई है।

No related posts found.