Jammu & Kashmir: पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, 560 जिलेटिन की छड़ों के साथ एक शख्स गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक व्यक्ति की कार में लगभग 70 किलोग्राम वजन की जिलेटिन की 560 छड़ें पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान
पुलिस और सुरक्षा बलों ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक व्यक्ति की कार में लगभग 70 किलोग्राम वजन की जिलेटिन की 560 छड़ें पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने कहा कि जिलेटिन एक विस्फोटक पदार्थ है जिसका इस्तेमाल सड़क निर्माण कार्य में किया जाता है। व्यक्ति इन जिलेटिन की छड़ों को अवैध रूप से अपने साथ ले जा रहा था। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के एक संयुक्त जांच दल ने रविवार को जेलना गांव में विशिष्ट सूचना के बाद एक कार को रोका और उससे जिलेटिन की छड़ें जब्त कीं।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता कि उक्त सामग्री को गदिगढ़ से पद्दार तक सड़क निर्माण में शामिल एक ठेकेदार द्वारा ले जाया जा रहा था।

एसएसपी ने कहा, ‘‘इस तरह की सामग्री को चोरी से बचाने के लिए परिवहन को लेकर एक निर्धारित प्रक्रिया है। हमने जिलेटिन की छड़ों के अवैध परिवहन को गंभीरता से लिया है और गहन जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।’’

पोसवाल ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार