Jammu & Kashmir: एनआईए ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में श्रीनगर में 9 स्थानों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने के लिए नवगठित आतंकी संगठनों से जुड़ी कथित साजिश की जांच के तहत सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2024, 11:17 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर को अस्थिर करने के लिए नवगठित आतंकी संगठनों से जुड़ी कथित साजिश की जांच के तहत सोमवार को श्रीनगर में नौ स्थानों पर छापेमारी शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एनआईए के सूत्रों ने बताया कि यह मामला भौतिक एवं साइबरस्पेस दोनों तरह की साजिश रचने तथा जम्मू कश्मीर में बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के षडयंत्र से संबंधित है।

जम्मू कश्मीर में युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं।

उन्होंने बताया कि राजधानी श्रीनगर में आरसी 5/22 में नौ स्थानों पर तलाश अभियान जारी है।