Jammu & Kashmir: राजौरी में IED बरामद,समय रहते बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का समय रहते पता चलने से एक बड़े हमले की साजिश नाकाम हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2023, 1:11 PM IST
google-preferred

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का समय रहते पता चलने से एक बड़े हमले की साजिश नाकाम हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सेना के एक दल को रविवार तड़के सांगपुर गांव में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे रखे टिफिन के एक डिब्बे में यह आईईडी मिला।

अधिकारियों के मुताबिक, व्यस्त राजमार्ग पर यातायात को तुरंत रोक दिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने बिना किसी नुकसान के नियंत्रित ढंग से आईईडी को नष्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमाका करने के इरादे से राजमार्ग पर विस्फोटक लगाने वाले संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।

No related posts found.