Jammu Kashmir: कुलगाम में मुठभेड़, अल-बद्र का एक आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र का एक आतंकवादी मारा गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 June 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र का एक आतंकवादी मारा गया। 

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के हवूरा इलाके में इस अभियान के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में गुप्त सूचना मिलने के बाद रात के दौरान हवूरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

प्रवक्ता ने कहा कि जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादी ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हो गया।

प्रवक्ता ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया, लेकिन वह बलों पर गोलीबारी करता रहा, जिसके बाद जवाबी गोलीबारी की गई।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ शुरू होने के बाद प्रतिबंधित संगठन अल-बद्र से जुड़ा स्थानीय आतंकवादी मारा गया और उसका शव घटनास्थल से बरामद किया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान कुलगाम के अकबराबाद हवूरा के निवासी आदिल मजीद लोन के रूप में हुई है।

इससे पहले आतंकवादी के मारे जाने से कुछ मिनट पहले उसका एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें वह खुद को अल-बद्र संगठन से जुड़ा बता रहा था और उसने अपना नाम आदिल मजीद लोन बताया था।

वीडियो में वह पिस्तौल दिखाते हुए कह रहा है, ‘‘ मेरा नाम आदिल मजीद लोन है। मैं कुलगाम जिले के हवूरा गांव का निवासी हूं और अल-बद्र संगठन से जुड़ा हूं। मैं उसके लिए लंबे समय से काम कर रहा हूं।’’

Published : 
  • 27 June 2023, 6:41 PM IST

Related News

No related posts found.