Jammu Kashmir: शॉर्ट सर्किट के चलते पेट्रोल पंप पर बड़ा धमाका, जानें मौजूदा स्थिति

जम्मू के नरवाल इलाके में सोमवार को एक पेट्रोल पंप में भूमिगत बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने के बाद धमाका हुआ। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 3:41 PM IST
google-preferred

जम्मू: जम्मू के नरवाल इलाके में सोमवार को एक पेट्रोल पंप में भूमिगत बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने के बाद धमाका हुआ।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि शायद बिजली के बोर्ड में बारिश का पानी चला गया , जिसके चलते शॉर्ट सर्किट हुआ।

उन्होंने बताया कि धमाका सुबह दस बजकर 50 मिनट पर हुआ और इससे पेट्रोल पंप में जमीन के एक हिस्से तथा निकट की एक इमारत को नुकसान पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जम्मू पूर्व के उप मंडलीय पुलिस अधिकारी जहीर अब्बास जाफरी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि धमाका शार्ट सर्किट की वजह से हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘ पेट्रोल पंप के मालिक ने हमें बताया कि धमाका शार्ट सर्किट के चलते हुआ। हमने भी देखा कि बिजली का तार क्षतिग्रस्त हुआ है।’’

जाफरी ने कहा कि घटनास्थल के निरीक्षण के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कहा कि जब धमाका हुआ, तब वहां कोई ग्राहक नहीं था।

Published : 
  • 2 May 2023, 3:41 PM IST

Advertisement
Advertisement