Jammu Kashmir: बांदीपोरा में भरतीय सेना का आतंक पर बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में मार गिराये 2 आतंकी, ऑपरेशन जारी

डीएन ब्यूरो

बांदीपोरा में भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने आतंक पर बड़ा प्रहार करते हुए एक एनकाउंटर में दो कुख्यात आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी


बांदीपोरा: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। सेना का अभियान अभी भी जारी है। हालांकि मारे गये इन आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस और सुरक्षा बलों को सोकबाबा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबावी फायरिंग में दो आतंकवादी मारे गये। सर्च अभियान अभी भी जारी है।

आतंकियों के खिलाफ भारतीय सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ अभियान जारी है। इससे एक दिन पहले कल शुकवार को सुरक्षा बलों ने रातभर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया था।  

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सफाए में जुटे सुरक्षाबलों की आज सुबह बांदीपोरा के सुंबलर इलाके के शोकबाबा जंगल में आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। जैसे ही पुलिस और आर्मी के जवान संदिग्ध जगह पर पहुंचे, यहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है कि यहां मौजूद आतंकियों की संख्या की सटीक जानकारी नहीं है। अभी तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।










संबंधित समाचार