Jammu Kashmir: उधमपुर में बस में एक और धमाका, 8 घंटे में दो बार हो चुका विस्फोट, जांच में जुटी टीम
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आज सुबह बस में एक और धमाका हुआ। बीते 8 घंटों में यह दूसरा विस्फोट है। मौके पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बस में धमाका होने से हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह तकरीबन 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में तेज धमाका हुआ। बता दें कि उधमपुर में बीते 8 घंटों में यह दूसरा धमाका हुआ है।
इस घटना के बारे में डीआईजी सुलेमान चौधरी ने बताया कि बस स्टैंड पर सेना के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड द्वारा जांच की जा रही है। उधमपुर में बीते 8 घंटे में यह दूसरा धमाका है। दूसरे विस्फोट में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Udhampur Helicopter Crash: उधमपुर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में दो जवान शहीद, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिला ग्रेनेड, सेना ने लिया एक्शन
बता दें कि बुधवार की रात 10 बजकर 45 मिनट पर दोमाइल चौक के पास खड़ी एक बस में भी धमाका हुआ था। चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खाली बस में धमाका होने से दो लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: उधमपुर में CRPF की गाड़ी के साथ भीषण सड़क हादसा, 5 जवान घायल
धमाके के बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।
इस मामले में उधमपुर के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोट रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ। घटना में दो लोग घायल हुए हैं और बस के अलावा आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।