जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तीन आतंकवादियों गिरफ्तार (फाइल)
तीन आतंकवादियों गिरफ्तार (फाइल)


श्रीनगर: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बारामूला के इमरान अहमद नजर, श्रीनगर के वसीम अहमद मट्टा और बिजबेहरा के वकील अहमद भट के रूप में की गयी है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन तीनों को पुलिस टीम ने विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद शहर के हरनाबल नटिपोरा में एक जांच चौकी से पकड़ा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के पास से तीन हथगोले, पिस्तौल के 10 राउंड, एके-47 राइफल के 25 राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि भट पहले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसजेके से जुड़ा एक सक्रिय आतंकवादी था और दो साल से जेल में बंद था। वह हाल ही में केंद्रीय कारागार से जमानत पर रिहा हुआ था।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि तीनों ने श्रीनगर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों से विस्फोटक पदार्थ और गोला-बारूद एकत्र किया था। इन गिरफ्तारियों के साथ पुलिस ने बड़ी आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 










संबंधित समाचार