Jammu And Kashmir: पूंछ में संदिग्ध गतिविधि, सेना ने बरसाई गोलियां

डीएन ब्यूरो

सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद शनिवार को गोलीबारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सेना ने बरसाई गोलियां
सेना ने बरसाई गोलियां


मेंढर: सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के समीप संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद शनिवार को गोलीबारी की।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवानों ने मेंढर के साबरा गली इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी और फौरन जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, संपत्ति की कुर्क

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना के शिविर में आग, दो लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के मेंढर के एक अग्रिम गांव में गोलीबारी हुई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है। इलाके में हाल में भारी हिमपात हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि एलओसी की सुरक्षा में तैनात जवान हाल में हुए हिमपात के बाद सीमा पार से किसी भी आतंकवादी घुसैपठ को रोकने के लिए अत्यधिक सतर्क हैं।

यह भी पढ़ें: ठाणे के पुलिस स्टेशन में भाजपा विधायक ने की गोलीबारी

यह भी पढ़ें | मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल प्रकरण: जम्मू कश्मीर एसआईए ने पुंछ में मुख्य आरोपी के घर तलाशी ली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू की ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शुक्रवार को पुंछ सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जवानों से सतर्क रहने को कहा है।










संबंधित समाचार