Jammu and Kashmir: सैन्य सम्मान के साथ नेवी कमांडो का अंतिम संस्कार हुआ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण के दौरान पैराशूट के हाईटेंशन तार में फंस जाने और उसमें आग लग जाने से शहीद हुए नौसेना के एक कमांडो का जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

नेवी कमांडो का अंतिम संस्कार (फाइल)
नेवी कमांडो का अंतिम संस्कार (फाइल)


जम्मू: उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण के दौरान पैराशूट के हाईटेंशन तार में फंस जाने और उसमें आग लग जाने से शहीद हुए नौसेना के एक कमांडो का जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू की बिश्नाह तहसील के कोथे-सदोत्रियन गांव निवासी कमांडो अंकुर शामा के पार्थिव शरीर को पहले उनके घर लाया गया और बाद में पारिवारिक परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सांबा के परमंडल इलाके में ले जाया गया।

यह भी पढ़ें | अनंतनाग में मेरठ के मेजर केतन शर्मा हुए शहीद, बेटे की शहादत की खबर सुन बिगड़ी मां की तबियत

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से उड़ान भरने के बाद सैनिक का पार्थिव शरीर जम्मू हवाई अड्डे से बिश्नाह तहसील पहुंचा, जहां हजारों ग्रामीणों ने माटी के लाल को अश्रुपूर्ण विदाई दी।

अधिकारियों ने कहा कि पुष्पांजलि समारोह के बाद, मृतक के शरीर को परमंडल लाया गया, जहां कमांडो का पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर के लाल त्रिवेद प्रकाश के घर-गांव में सन्नाटा, शहीद की शहादत को हर व्यक्ति का सलाम, पार्थिव शरीर का इंतजार

उन्होंने बताया कि नौसेना, सेना, वायु सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा नगर निगम के कई अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

 










संबंधित समाचार