जम्मू-कश्मीर: जानिए कौन हैं सुरिंदर चौधरी जो बने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM

डीएन ब्यूरो

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बुधवार को नई सरकार का गठन हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरिंदर चौधरी बने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम
सुरिंदर चौधरी बने जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम


जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नई सरकार (New Government) का गठन हो गया है। उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने सीएम तथा सुरिंदर चौधरी (Surinder Chaudhary ) ने डिप्टी सीएम (Deputy CM) की शपथ ली। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहले उमर अब्दुल्ला को शपथ दिलाई, इसके बाद सुरिंदर चौधरी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुरिंदर चौधरी उमर अब्दुल्ला सरकार में जम्मू क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उमर अब्दुल्ला की पार्टी के 3 हिंदू नेता विधायक बने हैं, सुरिंदर इन्हीं में से एक हैं।

सुरिंदर चौधरी जायंट किलर 
सुरिंदर चौधरी को जायंट किलर भी कहा जा रहा है। उन्होंने भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना को चुनाव हराया था। इससे पहले सुरिंदर चौधरी  महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) में भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Omar Abdullah Swearing-in: उमर अब्दुल्ला बने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री

राहुल, प्रियंका समेत कई नेता बने समारोह का हिस्सा
इंडिया गठबंधन दलों के कई नेता शपथ समारोह में शामिल हुए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह, CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | ‘जम्मू-कश्मीर के विकास के बाद विफल हो जाएंगी पाकिस्तान की योजनाएं’


कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल नहीं हुई है। कांग्रेस ने उमर सरकार को बाहर से समर्थन देने के फैसला लिया है। उमर अब्दुल्ला के साथ नेशनल की तरफ से सुरिंदर चौधरी,सतीश शर्मा, सकीना इटू ने मंत्री पद की शपथ ली है। सुरिंदर चौधरी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं।










संबंधित समाचार