जम्मू-कश्मीर: गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जोड़ा गया

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार रविवार को बिजली ग्रिड से जोड़ा गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2023, 7:34 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार रविवार को बिजली ग्रिड से जोड़ा गया।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक सीमांत क्षेत्र गुरेज बिजली के लिए डीजल जनरेटर पर निर्भर था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कश्मीर बिजली वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) इसकी घोषणा की।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।