जम्मू-कश्मीर: डोडा में सेना के शिविर में आग, दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को सेना के एक शिविर के भीतर आग लगने से वहां दर्जी का काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 December 2023, 10:41 AM IST
google-preferred

डोडा: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को सेना के एक शिविर के भीतर आग लगने से वहां दर्जी का काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांबा निवासी पुरुषोत्तम (55) और कठुआ निवासी सोमराज (45) अरनोडा गट्ट स्थित सैन्य शिविर में दर्जी के रूप में काम करते थे जो केरोसिन हीटर में कुछ खराबी के कारण लगी आग की चपेट में आ गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि यह घटना बीती रात लगभग ढाई बजे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों के जले हुए शव घटनास्थल से बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 23 December 2023, 10:41 AM IST

Advertisement
Advertisement