जम्मू-कश्मीर: अप्रैल में पुलिस पर हमले का आठवां आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने अप्रैल में पुलिस दल पर हुए हमले के एक मुख्य आरोपी को सांबा जिले से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि उसने अप्रैल में पुलिस दल पर हुए हमले के एक मुख्य आरोपी को सांबा जिले से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राख बराई का रहने वाला फरमान अली उर्फ 'डीसी' अपने गांव के समीप संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस दल पर छह अप्रैल को हुए हमले में कथित रूप से शामिल था।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया, अली एक कुख्यात हेरोइन तस्कर है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए अक्सर अपनी पहचान और स्थान बदलता रहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे विजयपुर से गिरफ्तार किया।

सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने बताया कि हमले में शामिल सभी अपराधियों और तस्करों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि विजयपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | जम्मू: पिता की हत्या के आरोप में बेटे सहित तीन लोग गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया, ''इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पेशेवर तरीके से जांच कर रही है और तलाशी लेने के साथ छापेमारी कर रही है। अभी तक पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कुछ अन्य की पहचान की गई है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।''

 










संबंधित समाचार