अमरनाथ यात्रा: तीर्थयात्रियों की बस टकराई 14 घायल,एक अधिकारी की मौत
गुरुवार से शुरू हुई अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जबकि जम्मू एवं कश्मीर में एक सड़क दुर्घटना में 14 तीर्थयात्री घायल हो गए।
जम्मू: गुरुवार से शुरू हुई अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, जबकि जम्मू एवं कश्मीर में एक सड़क दुर्घटना में 14 तीर्थयात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल "एम्स" में आधार नही है अनिवार्य
यह भी पढ़ें |
पटना: तेज रफ्तार बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 20 घायल
अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी के सहायक उप निरीक्षक संजुन सिंह की बालटाल मार्ग पर स्थित बेस कैंप में गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।पुलिस अधिकारी ने बताया, आईटीबीपी के अधिकारी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जब उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया, तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े: क्या तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर पायेंगे?
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी छात्रों से भरी बस, दो लोगों की मौत, 35 घायल
इस बीच उत्तर प्रदेश से आ रही तीर्थयात्रियों से भरी एक बस कठुआ जिले में पठानकोट-जम्मू राजमार्ग पर लखनपुर के नजदीक एक ट्रक से जा टकराई।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए 14 तीर्थयात्रियों को कठुआ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)