Viral Video: विधायक को पति ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखिये यह वायरल वीडियो

आम आदमी पार्टी(आप) विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा एक विवाद के बाद थप्पड़ मारते दिखाया गया है। श्रीमती कौर के पतिश्री सुखराज सिं ह भी सत्तारूढ़ दल के नेता हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 2 September 2022, 1:46 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़/ जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के तलवंडी साबो दौरे से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी(आप) विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा एक विवाद के बाद थप्पड़ मारते दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में 25,237 करोड़ रुपये की बिजली कार्ययोजना को मंजूरी

बलजिंदर कौर के पति श्री सुखराज सिंह भी सत्तारूढ़ दल के नेता हैं। तलवंडी साबो में उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो गुरुवार से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। यह घटना कथित तौर पर 10 जुलाई को हुई थी।

यह भी पढ़ें: अस्पताल छात्रावास में युवक ने तलवार से किया हमला, एक नर्स की मौत

पुलिस ने कहा कि उसे नहीं पता कि वीडियो किसने लीक किया या वास्तव में इस घटना को किसने अंजाम दिया। घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विडीयो मे तलवंडी साबो से दो बार की ‘आप’ विधायक को एक बहस के दौरान पति के पास जाते देखा जा सकता है।

सुखराज सिंह गुस्से में आकर अपनी सीट से उठ जाते हैं और उन्हें थप्पड़ मार देते हैं। जोड़े के बगल में खड़े कुछ लोग हस्तक्षेप करते हैं और सुखराज सिंह को दूर करने की कोशिश करते हैं।

वीडियो पर न तो श्रीमती कौर और न ही उनके पति ने कोई टिप्पणी की है। पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने हालांकि कहा कि उन्होंने वीडियो देखा है और इस पर स्वत: संज्ञान लेंगी।

 मान के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार चुनाव के बाद से लगातार हमलों के घेरे में आ गई है। संयोग से मुख्यमंत्री शुक्रवार को बलजिंदर के निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।इस जोड़े ने फरवरी 2019 में शादी की थी।

सुखराज सिंह कथित तौर पर माझा क्षेत्र के लिए ‘आप’ की युवा शाखा के संयोजक थे।

श्रीमती कौर ने वर्ष 2009 में पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला से एम फिल किया। राजनीति में प्रवेश करने से पहले वह फतेहगढ़ साहिब में माता गुजरी कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर थीं।विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन मोबाइल फोन सेवा में नहीं पाया गया।(वार्ता)

No related posts found.