

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी संगठल जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी कुलगाम में ग्रेनेड हमलों, निर्दोष नागरिकों को डराने और पंचायती राज संस्थान के सदस्यों तथा अल्पसंख्यक समुदायों पर गोलाबारी करके शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। (वार्ता)
No related posts found.