Rajasthan New CM: सस्पेंस हुआ समाप्त, भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाने का हुआ ऐलान

राजस्थान के नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री चुना गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 December 2023, 4:22 PM IST
google-preferred

जयपुर: एक सप्ताह से अधिक समय से चली मशक्कत के बाद राजस्थान के नये मुख्यमंत्री पर सस्पेंस मंगलवार को खत्म हो गया। भाजपा ने राजस्थान के लिये लिए नये मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। 
भाजपा विधायक दल की बैठक भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया।

दो डिप्टी सीएम

भजन लाल शर्मा के साथ दो डिप्टी सीएम भी होंगे। दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

स्पीकर

वासुदेव देवनानी होंगे राजस्थान विधानसभा के स्पीकर

राजस्थान में नये मुख्यमंत्री के लिये विधायक दल की बैठक से पहले तक अटकलों का दौर जारी रहा। भाजपा कार्यालय में सुबह से ही हलचल रही।

मुख्यमंत्री पद के लिये विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय से बात की। 

जानिये कौन है भजन लाल शर्मा

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कौन है भजन लाल शर्मा जिनके सिर पर सजा है राजस्थान के सीएम का ताज।

1)    भजन लाल शर्मा सांगानेर से चुने गये विधायक हैं।
2)     वे मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले है।
3)     भजनलाल शर्मा संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं।
4)     वे भाजपा के प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं।
5)     बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था।
6)     मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था।
7)    सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी।

Published : 
  • 12 December 2023, 4:22 PM IST

Related News

No related posts found.