Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू ने लोगों को दी ये शुभकामनाएं

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा


नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

वार्षिक रथ यात्रा के दौरान, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथों को श्री जगन्नाथ मंदिर से पुरी के श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचा जाता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भी रथ यात्रा निकाली जाती हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, 'भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा प्रारंभ होने के अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ के भक्तों को मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मैं महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करती हूं कि भक्ति और समर्पण का यह त्योहार, सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए। जय जगन्नाथ।'










संबंधित समाचार