नरेन्द्र मोदी को मिला दक्षिण भारत में नया मजबूत सहयोगी, एनडीए होगा और मजबूत
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री मनोनीत जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया।
नई दिल्ली: आन्ध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री मनोनीत जगन मोहन रेड्डी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का
निमंत्रण दिया।
Delhi: YSRCP chief Jaganmohan Reddy met Prime Minister Narendra Modi today. V Vijaya Sai Reddy and other leaders of YSRCP were also present. pic.twitter.com/227596XZEx
यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
— ANI (@ANI) May 26, 2019
श्री रेड्डी के साथ उनकी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के कुछ अन्य नेता भी मुलाकात के दौरान मौजद थे। सूत्रों के अनुसार वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने आन्ध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने , राज्य पुनर्गठन अधिनियम के क्रियान्वयन,
पोलावरम परियोजना, कडपा इस्पात संयंत्र, पिछड़े जिलों, दुगराजपटनम बंदरगाह, विशाखापतनम और विजयवाड़ा में मेट्रो परियोजनाओं के लिए राशि देने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी के वीडियो संदेश के खिलाफ शिकायत लेकर निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस, जानिेये क्या हुआ
उन्होंने राज्य के लंबित बिलों के लिए 30 हजार करोड़ रूपये की राशि जारी करने के साथ-साथ राज्य के अन्य वित्त संबंधी मुद्दों पर भी विस्तार से बात की। श्री रेड्डी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 151 सीटें जीती हैं जबकि निवर्तमान
मुख्यमंत्री एम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेदेपा को केवल 23 सीट मिली हैं। वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में भी राज्य में 22 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।
(वार्ता)